मोदी सरकार द्वारा वक्फ कानून में बदलाव किए जाने के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने संसद से लेकर सड़क तक मोर्चा खोल रखा है. ओवैसी वक्फ कानून का विरोध करने के साथ सुप्रीम कोर्ट से उसे खत्म करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बिहार में उनकी पार्टी के विधायक बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. किशनगंज जिले के अमौर से विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने वक्फ संपत्तियों को लेकर वही बात कही, जो बीजेपी के नेता इन दिनों कह रहे हैं.
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने वक्फ कानून का समर्थन तो नहीं किया लेकिन बात बीजेपी वाली कर रहे हैं. वक्फ को लेकर बीजेपी नेता कह रहे हैं कि देश में वक्फ के नाम पर जमीन की लूट की गई गई और भ्रष्टाचार जमकर किया जा रहा है. इसीलिए मोदी सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव का कदम उठाया है, जिसके जरिए भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और वक्फ का लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा. ये बात मोदी सरकार और एनडीए के सहयोगी दलों ने की है, जिसे अब अख्तरुल ईमान भी बोल रहे हैं.
ओवैसी के विधायक बोल रहे बीजेपी की भाषा
वक्फ कानून के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा, ये सच बात है कि वक्फ की प्रॉपर्टी का इस्तेमाल बहुत गलत तरीके से हुआ है. मुतवल्लियों ने वक्फ की जमीनों के साथ बेइमानी की है और वक्फ की जायदाद को गलत तरीके से बेचने का काम किया है. इसी शहर में वक्फ की कई जायदादें हैं. आज जहां प्राइवेट दुकान का किराया 15 हजार रुपये, वहीं वक्फ की जमीन पर 1500 रुपये किराया लिया जा रहा है. मुतवल्लियों ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर रखा है. इन बेईमानों की वजह से ही वक्फ का नया कानून हमारे सिर आया है.
जहरीली दवा दो कि ऐसे मक्खी, मच्छर, खटमल मर जाएं
अख्तरुल ईमान ने कहा कि आज इन्हीं खटमल, मक्खी, मच्छर की खातिर मोदी घर को आग लगाने की सोच रहे हैं. हम समझते हैं कि ऐसी जहरीली दवा दो कि ऐसे मक्खी, मच्छर, खटमल मर जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ गया, वहां भी वक्फ की जायदादों को बर्बाद किया है. इन बेईमानों की वजह से आज ये कानून आया है. इनकी वजह से बिहार के मदरसों की तालीम बर्बाद हुई है. सेक्रेटरी और सदर की वजह से ये बर्बादी हुई है. इन लोगों ने अपने दामादों और बेटों को बहाल किया है. ओवैसी के विधायक का साफ कहना है कि वक्फ की जमीनों की लूट हुई है.
इसके लिए सिर्फ बेईमान मुतवल्ली जिम्मेदार
AIMIM विधायक ने आज वक्फ पर जो मुसीबत आई है, इसके लिए सिर्फ बेईमान मुतवल्ली जिम्मेदार हैं. आखिर में इन लोगों का ठिकाना तो होगा ही लेकिन दुनिया में जो जिल्लत आई है उसके लिए पूरी कौम को उठना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा, इन काले कानून के खिलाफ भी लड़ेंगे और इन बेईमान मुतवल्लियों के खिलाफ भी लड़ेंगे, जिन लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है. 20 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ किशनगंज में विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है.