Rana Sanga Row Ramjilal suman Kaushal Kishore Thakur mathura mp mla court.

राणा सांगा पर टिप्पणी करने के मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती ही जा रही है. अब मथुरा के एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल की गई है और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. यह याचिका वृंदावन के कथा वाचक कौशल किशोर ठाकुर ने दायर की है. शुक्रवार को इस मामले में गवाही होनी थी लेकिन किसी कारण से गवाही नहीं हो सकी. अब अदालत 12 मई को इस पूरे मामले पर सुनवाई करेगी.

पूरे मामले में याचिकाकर्ता कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने बताया कि महाराणा सांगा जी के लिए अपशब्द कहने वाले रामजीलाल सुमन के ऊपर हमने एक याचिका दायर की थी, उस याचिका की आज सुनवाई होनी थी गवाही थी. गवाही के बाद में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए हमने माननीय न्यायालय में अपील की है. इस मामले में आज किसी कारणवश सुनवाई नहीं हो सकी है इसके लिए 12 मई की तारीख दी गई है.

‘ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ रासुका लगनी चाहिए’

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपनी याचिका में प्रार्थना की है कि राणा सांगा जी हमारे देश के राष्ट्रीय महानायक थे और अगर राष्ट्रीय महानायक का कोई अपमान करता है तो वह सीधे-सीधे देश का अपमान करता है. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ रासुका लगनी चाहिए और रासुका के तहत कार्रवाई होकर इनको जेल भेजा जाना चाहिए, उनकी संसद की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए. आखिर हम कब तक अपने देश का अपमान सहते रहेंगे.

सपा सांसद रामजी लाल ने क्या कहा था?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते. वे पैगंबर मुहम्मद और सूफी परंपरा का पालन करते हैं. लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? राणा सांगा ने ही बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था इसलिए, अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए. हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? उनके इस बयान के बाद बवाल छिड़ गया था. कुछ दिन बाद करणी सेना के सदस्यों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की थी.

Leave a Comment